Saturday, May 10, 2014

Watch AND Wife

A salute to Indian Woman :
जो लोग पत्नी का मजाक उड़ाते है। बीवी के नाम पर कई msg भेजते है उन सभी के लीये --------------
Please Read This....
A Lady's Simple Questions & Surely It Will Touch A Man's heart...
------------------------

देह मेरी , हल्दी तुम्हारे नाम की ।
हथेली मेरी , मेहंदी तुम्हारे नाम की ।
सिर मेरा ,चुनरी तुम्हारे नाम की ।
मांग मेरी ,सिन्दूर तुम्हारे नाम का ।
माथा मेरा ,बिंदिया तुम्हारे नाम की ।
नाक मेरी , नथनी तुम्हारे नाम की ।
गला मेरा , मंगलसूत्र तुम्हारे नाम का ।
कलाई मेरी , चूड़ियाँ तुम्हारे नाम की ।
पाँव मेरे , महावर तुम्हारे नाम की ।
उंगलियाँ मेरी , बिछुए तुम्हारे नाम के ।
बड़ों की चरण-वंदना मै करूँ ,
और 'सदा-सुहागन' का आशीष
तुम्हारे नाम का ।
और तो और -करवाचौथ/बड़मावस के व्रत भी तुम्हारे नाम के ।
यहाँ तक कि कोख मेरी/ खून मेरा/ दूध मेरा, और बच्चा ?
बच्चा तुम्हारे नाम का ।
घर के दरवाज़े पर लगी; 'नेम-प्लेट' तुम्हारे नाम की ।
और तो और -
मेरे अपने नाम के सम्मुख
लिखा गोत्र भी मेरा नहीं,
तुम्हारे नाम का ।
सब कुछ तो तुम्हारे नाम का...
Namrata se puchti hu?
आखिर तुम्हारे पास...
क्या है मेरे नाम का?
उसका शरीर जर्जर है, लगता है लुटा लुटा सा।।
बाल भी बिखरे बिखरे हैं, लगता है पिटा पिटा सा।।
मस्तिष्क अस्त व्यस्त है, है कहीं खोया सा।।
जाग रहा है पर लगता है जैसे वो सोया सा।।
लगता है तबियत उसकी अब आधी हो गयी है, जी हाँ आप सही समझे उसकी शादी हो गयी है।।

यार दोस्त जब भी बुलाते सदा वो फंसता था।।
खर्चा भी करता था हरदम फिर भी हंसता था।।
जब भी मिलता मुस्कुराता और हर्षाता था।।
सुखा सुखा लगता है अब, तब बादल सा बरसता था।।
लगता है के अंग्रेजी पतलून अब खादी हो गयी है, जी हाँ आप सही समझे उसकी शादी हो गयी है।।

अरे खुल्ले दिल का मालिक था, कंजूस हो गया है।।
दो की जगह एक ही खाता, मक्खीचूस हो गया है।।
पार्टी करता मौज उड़ाता क्या रंग वो जमाता था।।
पूरा ऐटम बम था वो, बेचारा फुस्स हो गया है।।
लगता है बीवी उसकी, उसकी दादी हो गयी है।।
जी हाँ आप सही समझे, उसकी शादी हो गयी है।।

रोज मिला करते थे हम सारे दोस्त गली के नुक्कड़ पर।।
मौक़ा ताड़ते रहते थे और नज़र पड़ोसी के कुक्कड़ पर।।
एक दिन देखा जब मैंने उसे कई कई थैलों संग।।
सोचता हूँ कैसा हो गया, जब नज़र पड़ी उस सुक्कड़ पर।।
पहले साल में हैं जुड़वां, डबल आबादी हो गयी है।।
जी हाँ आप सही समझे, उसकी शादी हो गयी है।।

कभी तो इसको कभी तो उसको ढूंढता रहता था।।
भंवरे जैसा उड़ता फिरता घूमता रहता था।।
बन गया है पालतू अब पत्नीव्रता पति वो।।
जो हर कली हर फूल को बाग़ में चूमता रहता था।।
लगता उसकी जिन्दगी अब, इन सबकी आदी हो गई है।।
जी हाँ आप सही समझे, उसकी शादी हो गयी है।।

कहता था शादी का लड्डू एक ना एक दिन खा ही लूंगा।।
पछताना ही है तो क्या, अरे! बाद में ही पछता लूंगा।।
यार दोस्त तुम साथ हो मेरे कभी जो विपदा आन पड़ी।।
तो तुममें से मदद के लिए किसी को भी बुला लूंगा।।
लगता है लड्डू हजम न हुआ, गैस और बादी हो गयी है।।
जी हाँ आप सही समझे, उसकी शादी हो गयी है।।


Husband was busy watching
T20 World Cup match..
Wife Came in a New Dress & Asked Him: Main Kaisi Lag Rahi Hu ??
Husband Jumped, Clapped n Shouted
.
.
.
"CHHAKKA"
.
.
Funeral is at 10pm.
Pls attend 

Chor aya,
Tijori par likha tha :
"Todne ki zaroora t nahi button dabao, khul jayegi"
Button dabate hi Police aa gayi.
Police : Tumko kuch apni safai me kehna hai ?
Chor : Maa kasam aaj insaniyat se vishwas uth gaya..
Ravan ko court me laya gaya aur kaha :- Gita pe hath rakho.
Ravan bola :- Sala Sita pe hath rakha to itna matter hua,
Ab Gita pe . . . .
SORRY BOSS I'M NOT INTERESTED.
Doctor: Aapki Biwi ab sirf do dino ki mehman hai.
I'm so sorry...
Santa: Isme sorry ki kya baat hai Dr. Saab.
Nikaal lenge ye do din bhi jaise-taise...
😀
Ek Sardarni behosh ho gayi.
Doctor: Yeh mar gayi hai..
Jab usko jalane lage to woh uth baithi aur boli mein zinda hoon...!!
Sardar: Chupchap padi reh gawar,
Tu Doctor se zyada jaanti hai kya?
Jalao ji Jalao.
😛😛😛
Husband : Mujhe Ajeeb si Bimari Ho Gai Hai...Jab Meri Biwi Bolti Hai To Mujhe Kuchh Sunaai Nahi Deta...
.
Hakim:
Mashaalla Ye Bimari Nahin,...Tum par Allah Ki Rehmat Hui Hai !!
.... The killer one
Santa: Dekh teri biwi ko saap kaat raha hai!
Banta: Abey wo kaat nahi raha...uska 'Zeher' khatam ho gaya hai to wo RECHARGE Karwane aaya hai !


Wife casually calls husband at a bank branch one afternoon:
Husband : Hi, kaisi ho?
Wife : Theek hun.
Husband : Aaj kya khaya lunch mein?
Wife : Tumhe bas yehi batein karni aati hain, kya khaya, kuan sa serial dekha, kaun sa song suna....
Husband : Oh!! Ok Ok, ye batao ki how shuld RBI fight these inflationary trends with minimum intervention in the money markets?
Wife : (after few seconds silence).... daal chawal khaye hain, dahi aur salad bhi tha.....!!!

पत्नी और घड़ी के बीच का संबंध 
- समानताएं :
1. घड़ी चौबीस घंटे टिक-टिक करती रहती है !! और पत्नी चौबीस घंटे किट-किट करती रहती है !! 
2. घड़ी की सूइयाँ घूम-फिर कर वहीं आ जाती हैं !! उसी प्रकार पत्नी को आप कितना भी समझा लो, वो घूम-
फिर कर वहीं आ जायेगी और अपनी ही बात मनवायेगी !!

3. घड़ी बिगड़ जाये तो मैकेनिक के यहाँ जाती है !! पत्नी बिगड़ जाये तो मैके जाती है !!


4. घड़ी को चार्ज करने के लिये सेल (बैटरी) का प्रयोग होता है !! और पत्नी को चार्ज करने के लिये सैलेरी का प्रयोग होता है !!


- विषमतायें :

1. घड़ी में जब १२ बजते हैं तो तीनों सूइयाँ एक दिखाई देती हैं !! लेकिन पत्नी के जब १२ बजते हैं तो एक पत्नी भी ३-३ दिखाई देती है !!

2. घड़ी के अलार्म बजने का फिक्स टाइम है !! लेकिन पत्नी के अलार्म बजने का कोई फिक्स टाइम नहीं है !!

3.घड़ी बिगड़ जाये तो रूक जाती है !! लेकिन जब पत्नी बिगड़ जाये तो शुरू हो जाती है !!

4. सबसे बड़ा अंतर ये कि घड़ी को जब आपका दिल चाहे बदल सकते हैं !! मगर पत्नी को चाह कर भी बदल नहीं सकते !! उल्टा पत्नी के हिसाब से आपको खुद को बदलना पड़ता है !!

Life is like a `Coin`,
Pleasure and Pain are its two sides
Only one side is visible at a time
But remember other side is also waiting for its turn.
Moral:....Learn to flip the coin quickly to see the Sunny side up faster
It is in your Hands.!!!
Wife: tum kal
padosan ke sath movie
dekhne gaye the ...???
Husband 😦: kya karu
tum to janti he ho ajkal
family ke sath dekhne
layak film banti hi kahan hai...



A man received a message from his
neighbor:
Sorry sir, I am using your wife… day
and night.. when you are not
present at home… In fact, much
more than you do.
I confess this now because I am
feeling very guilty. Hope you will
accept my sincere apologies.
The man shoot his wife..
A few minutes later he received
another message:
Sorry sir, a spelling mistake..
I meant wifi




No comments:

Post a Comment